Site icon Monday Morning News Network

व्यावसाइयो की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक

बैठक करते व्यावसाईगण

रानीगंज। स्पोर्ट्स एसेम्बली के सभागार में साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से उद्योगपति एवं व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शुभाष चंद अग्रवाल किये। प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सचिव सुब्रत दत्ता ने कहा कि पिछले दिनों आसनसोल में रेल मंडल कार्यालय में हमलोगों ने धरना प्रदर्शन किया था, उसमें हम लोगों को काफी सफलता भी मिली। इस दौरान आसनसोल नगर निगम द्वारा लगाई गई टैक्स, हाउस टैक्स, होल्डिंग टैक्स, लाइसेंस एवं उद्योगपति तथा व्यावसाईयो को होने वाली समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय खेतान ने कहा कि पिछले दिनों मेयर ने इस अंचल में लागू की जाने वाली तमाम टैक्सों को निजी तौर पर बताई थी लेकिन आज तक कोई भी सर्कुलर हम लोगों तक नहीं पहुँची है, इसके लिए हम लोगों को आगे बढ़कर बातें करनी होगी।

उद्योगपति प्रेम गोयल ने कहा कि एक तरफ सरकार उद्योग लगाने के लिए नित नई बातें करते हैं, आश्वासन देते हैं दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार से हम लोगों को परेशान किया जा रहा है, बर्धमान चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव चंद्र विजय यादव ने कहा हम लोगों ने यहाँ कई दफा सरकार के नुमाइंदे के साथ लड़ाई लड़ी है एकता की वजह से हम लोगों को सफलता भी मिली है. हम लोग एकत्रित होकर रहेंगे तो अवश्य ही सफल रहेंगे. उद्योगपति मनोज कुमार ने कहा आसनसोल में टैक्स को लेकर जिस प्रकार से परेशानी हो रही है वो गलत है जबकि दुर्गापुर में भी ऐसा ही किया था. हम लोगों ने लाइसेंस बनवाना ही बंद कर दिया था. अंत में हम लोगों के साथ समझौता हुई और उचित टैक्स हम लोग दे रहे हैं. आज सोचने का विषय है दुर्गापुर से दोगुनी टैक्स आसनसोल निगम ले रही है. इस मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के निर्वाचित अध्यक्ष संदीप भालोटिया एवं सचिव संतोष टाटिया को सम्मानित किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन कीया।

Last updated: अप्रैल 12th, 2018 by Raniganj correspondent