Site icon Monday Morning News Network

24 सितम्बर को रानीगंज चेम्बर के प्रतिनिधि दल मिलेंगे मंत्री से

बैठक करते चेम्बर प्रतिनिधि दल

रानीगंज -विभिन्न व्यावसायिक समस्याओं को लेकर रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल चैंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया के नेतृत्व में कोलकाता स्थित एमएसएमई विभाग के कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय से मुलाकात कर कई मांगो का ज्ञापन सौंपा.

इस बाबत रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि एग्री मार्केटिंग टैक्स को हटाने, विभिन्न इंडस्ट्रियल पार्क के इंफ़्राटक्चर डब्लप्मेंट, सब्सिडी का वितरण, इंडस्ट्रियल कोर कमिटी का गठन, फ्लाई एश ब्रिक्स का उपयोग आदि जैसे कई मांगो को लेकर आज एमएसएमई के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री बंधोपाध्याय से मिले और उन्हें इन समस्याओं से अवगत कराया गया.

जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए उसी वक्त एग्री मार्केटिंग विभाग की सीईओ श्रीमती मिताली बंधोपाध्याय से दूरभाष के माध्यम से बात करवाई. जिसके बाद यह निर्णय हुआ कि आगामी 24 सितम्बर 2018 को चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल उक्त विभाग के मंत्री तपन दासगुप्ता से उनके कार्यालय में मिलेगा, जहाँ आगे की प्रक्रिया होगी. चैंबर प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान एमएसएमई के श्री बंधोपाध्याय ने रानीगंज में इंडस्ट्रियल हेरिटेज पार्क खोलने की इच्छा जाहिर की.

साथ ही उन्होंने अन्य इंडस्ट्रियल पार्क के इंफ़्राटक्चर डब्लप्मेंट के अति शीघ्र विकास का आश्वासन भी दिए. ज्ञापन के अन्य मांगो पर भी जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया. प्रतिनिधि मंडल में रानीगंज चैंबर के मंत्री संतोष टाटिया, प्रदीप बाजोरिया एवं रोहित खेतान शामिल थे.

Last updated: सितम्बर 22nd, 2018 by Raniganj correspondent