Site icon Monday Morning News Network

अपराधियों का बढ़ा मनोबल, व्यावसाई को पीटकर छीने रूपए

पीड़ित व्यावसाई

कल्याणेश्वरी से होदला को जाने वाली मुख्य मार्ग पर जंगल के बीचो-बीच सोमवार की देर संध्या अज्ञात अपराधियों ने लुट कांड को अंजाम देते हुए व्यवसाई के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये छीन लिए. मिली जानकारी के अनुसार कालीपत्थर निवासी व्यवसाई जमशेद अंसारी सोमवार की देर संध्या बलतोड़िया से तगादा कर मोटरसाईकिल से घर लौट रहे थे, तभी कल्याणेश्वरी-होदला मुख्यमार्ग पर जंगल के समीप दो पल्सर सवार अपराधियों ने आगे से उनका रास्ता रोक कर अँधाधुन पिटाई शुरू कर दी.

जमशेद अंसारी ने बताया कि मारपीट से घायल होकर वह मोटरसाईकिल से गिर पड़े, चूँकि वे घटना के समय फ़ोन पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे, फलस्वरूप मोबाईल फ़ोन जंगल में जा गिरा,अपराधियों ने इसका फायदा उठाते हुए उनके जेब में रखे 19 हजार 700 रुपये उनसे छीन लिए, लेकिन निरंतर पिटते रहे. हालाँकि संयोगवश दूर से आ रही एक मोटरसाईकिल को देखकर अपराधी कल्याणेश्वरी की ओर भाग निकले. तत्काल पहुँचें स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कल्याणेश्वरी पुलिस को दी.

दल बल पहुँची पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने घायल जमशेद अंसारी को तत्काल पिठाक्यारी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी. घटना को लेकर आस-पास के लोगों में भय का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों की माने तो होदला मार्ग काफी सुनसान और जंगल इलाका है. पूर्व में यहाँ निरंतर कल्याणेश्वरी पुलिस की गश्ती होती थी, किन्तु पेट्रोलिंग में अनियमितता के कारण एक बार फिर अपराधियों के मनोबल में वृद्धि हुई है.

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2018 by Guljar Khan