Site icon Monday Morning News Network

एक दिवसीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में शामिल युवतियां

सलानपुर -आसनसोल सब-डिविजनल गेम्स एंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन चित्तरंजन जॉन की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक अधिकारी तपन सरकार ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस चेम्पियनशिप में आसनसोल सब-डिवीजन के जामुड़िया, कुल्टी, चित्तरंजन, बाराबनी, बर्नपुर से 200 से ज्यादा महिला एवं पुरुष के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अपनी-अपनी जीत पक्की करने के लिए खिलाडिय़ों ने जबरदस्त पंच व दांव पेंच लगाए। आसनसोल सब-डीवीजनल वूशू एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशिक सरकार ने बताया हर साल इस तरह की वूशू चैंपियनशिप आयोजित की जाती है।

इस साल डाबर मोड़ के नांदनिक हॉल में पहला चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है। वूशू एक पारंपरिक चाइनीज फाइटिंग स्पोर्टस है। ये एक तरह की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता है जिसमें बॉक्सिंग के साथ-साथ पैरों का इस्तेमाल भी होता है। जिस वजह से ये फाइटिंग स्पोर्ट रेस्लिंग से मिलता जुलता है। प्रतियोगिता में 14,17, 19 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा लिए, साथ ही ,तीसरी-चौथी क्लास के बच्चों के एज ग्रुप से 90 किलोग्राम तक की कैटेगिरी के प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस प्रतियोगिता में हैड गार्ड और चेस्ट गार्ड का इस्तेमाल भी किया जाता है। मौके पर रुमेली दास, शर्मिला घोष, चित्तरंजन वूशू एसोसिएशन ज़ोनल संपादक जितेन्द्र श्रीवास्तव, विजय सिंह ,बिष्नु शर्मा, अमित पासवान, दिलीप पाल, गणेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Last updated: अगस्त 27th, 2018 by kajal Mitra