Site icon Monday Morning News Network

50 टन लोहे पर तस्करों की बनी हुई है गिद्ध दृष्टि, पाँच गैस सिलिंडर और गैस कटर हो चुका है जब्त

लोयाबाद नदी में पड़े इस लोहे पर अब तस्करों की नजर है। करीब 50 टन का यह पुराना स्क्रैप इस वक्त लोयाबाद ईदगाह के समीप जोरिया में पड़ा हुआ है। सात वर्ष पहले ओबीआर डंपिंग के लिए जोरिया में पुल बनाने के बजाय इसी बॉयलर लोहे को डाला गया था। ताकि उखन्न का ओबी नदी के पार डंपिंग किया जा सके।लेकिन काम खत्म होने के बाद इस लोहा बॉयलर को निकालना भूल गए, और अब इस लोहे पर तस्करों की गिद्ध दृष्टि बनी हुई है। इन दिनों लोयाबाद क्षेत्र में रात के अंधेरे में लोहा और मोटर चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस दो दिन पहले लोयाबाद नदी किनारे बिजली घर से लोहा काटते पाँच गैस सिलिंडर और गैस कटर जब्त किया था। हालांकि थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने का दावा किया है कि अपराधियों को बेनकाब कर जेल भेजा जाएगा।

Last updated: जुलाई 13th, 2021 by Pappu Ahmad