Site icon Monday Morning News Network

वृंदावन धाम प्रिमियर लीग के विजेता हुए रॉयल केयर लायंस टीम उप विजेता ग्लोबल टाइगर

रानीगंज-रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित वृंदावन धाम समिति द्वारा आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट गोकुल हाइट वृंदावन धाम प्रिमियर लीग 2019 का चैंपियन रॉयल केयर लायंस टीम रही, ग्लोबल टाइगर उपविजेता रहे। जबकि इस टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षण का केंद्र महिलाओं द्वारा खेले गए क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल आलोक मित्रा ने विजेता टीम रॉयल केयर लायंस टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष उपविजेता टीम ग्लोबल टाइगर को ट्रॉफी प्रदान किया। जबकि रानीगंज के बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान बेस्ट बैट्समैन के रूप में तेजस सराया, बेस्ट प्लेयर के रूप में विकास पोद्दार जबकि बेस्ट बॉलर के रूप में प्रतीक सराया बेस्ट फील्डर के रूप में राकेश बुबना को पुरस्कृत किया।

इसके अलावा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता हरजिंदर कौर सूरी, विजेता कैप्टन हरजिंदर कौर सूरी तथा उप विजेता टीम स्वाति सराया को पुरस्कृत किया गया। टीम में हिस्सा लिए सभी खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।

इस मौके पर पुरस्कार प्रदान दाता समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि रानीगंज का रानीगंज का वृंदावन धाम समिति आपसी भाईचारा का अद्भुत मिसाल है एवं आगे भी यह परंपरा चलती रहे। एसीपी सेंट्रल आलोक मित्रा तथा रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष ने वृंदावन धाम समिति के सदस्यों को प्रत्येक कार्यक्रम मैं बुलाए जाने पर स्वयं को उपस्थित रहने तथा हर प्रकार के सहयोग इ करने का आश्वासन दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने मेंघोष ने वृंदावन धाम समिति के सदस्यों को प्रत्येक कार्यक्रम मैं बुलाए जाने पर स्वयं को उपस्थित रहने तथा हर प्रकार के सहयोग इ करने का आश्वासन दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष प्रमोद तोदी सचिव उमेश सरायां, सुरेश सराया प्रोफेसर स्वदेश मजूमदार डॉ० मनोज पवन खेतान राकेश अग्रवाल पुनीत सतनालिका सुमित सतनालिका गुलशन अरोड़ा,दीपक चैटर्जी,मृत्युंजय कुमार,सुभाष केजरीवाल,शंकर लाल मूंधड़ा, प्रेमप्रकाश गुप्ता गोकुल हाइट्स के प्रोमोटर हर्षवर्धन खेतान सह वृंदावन धाम समिति के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Last updated: जनवरी 11th, 2019 by Raniganj correspondent