पांडेश्वर। विधानसभा चुनाव को लेकर पांडेश्वर विधानसभा के पांडेश्वर और आसपास के इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से सुबह सात बजे से मतदान का कार्य शुरू हुआ ,केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच लाइन लगाकर मतदाताओं को सेनिटाइजर देने के साथ हाथ में दास्ताना देकर वोट देने के लिये भेजते दिखे ,बूथों पर मतदाताओं को छोड़कर किसी को भी केंद्रीय बल घुसने नहीं दिया।
वोट देने को लेकर महिलाओं और ज्यादा उत्साह दिखा ,केन्द्रा पंचायत के बूथ संख्या 9 पर ईवीएम खराब होने के बाद कुछ देर के लिये मतदान प्रभावित हुआ, हरिपुर पंचायत के खुट्टाडीह कोलियरीं स्थित बूथों पर पर शांतिपूर्ण ढंग से वोट देकर मतदाता जाते दिखे ,रास्ते में राजनीति दलों के लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते भी दिखे।
बैधनाथपुर पंचायत के रखाचन्द्र बालिका विद्यालय में स्थित ,बूथ संख्या 47,48,49,50, में पड़ रहे वोट का जायजा लेने के लिये भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी पहुँचे और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य चलने पर खुशी का इजहार किया ,भाजपा प्रत्याशी ने सभी को शांतिपूर्ण ढंग से वोट करने की अपील भी किया ,,।