पांडेश्वर। विजनलाइफ मानव अधिकार मिशन की ओर से गुरुवार को पांडेश्वर के रुईदास पड़ा में कपड़ा बैंक का शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन विजनलाइफ मानव अधिकार मिशन के कुलदीप सिंह ने किया और कहा कि कपड़ा बैंक का उद्देश्य है कि जिसको अगर कपड़ा नहीं है वह आकर कपड़ा बैंक से कपड़ा लेकर जाये ,और जिसके पास कपड़ा है वह कपड़ा बैंक में जमा करके पुण्य का भागी बने।
विजन लाइफ मानव अधिकार मिशन जरूरतमंदों के बीच कपड़ा पहुँचाकर अपने दायित्व का निर्वहन करेगा ,उन्होंने कहा कि कम समय में लोगों के बीच सेवा भावना को जागृत करके विजनलाइफ अपनी सेवा को भावना को आगे तक ले जाने के लिये लोगों की सहयोग की अपेक्षा करती है,इस अवसर पर विजनलाइफ के विनय भूषण पोद्दार, एमडी चांद, कादिर मिया, धर्मेंद्र ,सागर,बबन बाउरी, फकीरा जाना ,रेजाउल अंसारी ,रजत ,प्रवीण समेत भारी संख्या में कपड़ा लेने वाले लोग उपस्थित थे ।