Site icon Monday Morning News Network

स्वयंसेवी संस्था द मिशन ने बच्चों के बीच बाँटी पठन सामग्री

पांडेश्वर । स्वयंसेवी संस्था द मिशन की ओर से रामनगर में छोटे बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण बुधवार को किया गया। इस अवसर पर गीताभवन के स्वामी सत्यानन्द जी महाराज ,जाने-माने अधिवक्ता जितेन चटर्जी ,नॉन गवर्मेन्ट टीचर एसोसिएशन के शिबू रुईदास ,महेश मंडल ,दयामय मंडल ,समेत मिशन के माधव घोष आदि उपस्थित थे ।

स्वामी जी ने कहा कि द मिशन संस्था जरूरतमंदों के बीच अपने उपस्थिति दर्ज कराकर सेवा भावना करने का जो लक्ष्य लेकर चला है वह बहुत ही पुनीत कार्य है ,और जिस तरह से अपना नाम द मिशन दिया है उसको चरितार्थ कर रहा है ,जितेन चटर्जी ने कहा कि बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का उद्देश्य लेकर ,गरीबों के स्वास्थ्य सेवा का उद्देश्य लेकर कार्य करने की जो भावना द मिशन संस्था में जागी है। उस उद्देश्य को सभी के सहयोग से आगे तक ले जाने की जरूरत है ।

शिबू रुईदास ने भी द मिशन संस्था की कार्यों की सराहना किया। माधव घोष ने अपनी सेवा भावना के बारे में कहा कि यह सब सभी के सहयोग से ही करने की हिम्मत मिलती है ,अगर लोगों का सहयोग और समर्थन नहीं मिलता तो द मिशन कुछ नहीं कर सकता है। सभी का सहयोग मिलता रहे हमलोग अपनी सेवा भावना को आगे तक ले जायेंगे,इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन में यंग स्टार क्लब के सदस्यों का भी सहयोग रहा ।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent