Site icon Monday Morning News Network

स्वयंसेवी संस्था जामुड़िया वेलफेयर अंजुमन सोसाइटी ने कोरोना से बचाव में आया आगे

पांडेश्वर ।राज्य भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए , ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के उद्देश्य से जामुड़िया वेलफेयर अंजुमन सोसायटी नामक ,स्वयंसेवी संगठन की ओर से बुधवार 26 मई को 5 ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, दस्ताने, सैनिटाइजर एवं मास्क का इंतजाम किया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर लोगों को प्रदान किया जाएगा, जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क कर पाए इसके लिए छः हेल्पलाइन नंबर 9333783884, 9933644786, 8967044434, 8798009892, 9851343383, 9833104652 जारी किया गया है।

इस मौके पर जामुड़िया के विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की भरपूर सराहना की,संस्था के अध्यक्ष मीर आजम खान ने कहा कि जरूरतमंदों को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाएगी,
इस अवसर पर जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे,ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था अंजुमन सोसाइटी ने इलाके में सामाजिक सरोकार को पूरा करता आ रहा है,कार्यकरम के दौरान , एएसआई शिवराम भट्टाचार्य, टीएमसी ब्लॉक एक अध्यक्ष साधन राय, सामाजिक कार्यकर्ता शेख दिलदार, सत्यनारायण रवानी, जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अजय कुमार खैतान, जयप्रकाश डोकानिया आदि को करोना वायरिर्स के रूप में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपस्थित रहे संस्था के अध्यक्ष अमीर आजम खान, समीज जामा खान, रिजवान खान, आलनगीर आलम, शाहनवाज आलम आदि।

Last updated: मई 26th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent