Site icon Monday Morning News Network

स्वयंसेवी संस्था ने रात्रि में जरूर तमन्दों को दिया कंबल

पांडेश्वर। स्वयंसेवी संस्था विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन की ओर से सभी कार्यकर्ताओं ने ठंड में रात गुजार रहे लोगों को कंबल वितरण किया ,रात्रि में अंडाल स्टेशन परिसर और आसपास के अलावा एनएच पुल के नीचे सो रहे लोगों को कंबल दिया ,विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन सदस्यों ने बताया कि हमलोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार सामाजिक सेवा कर रहे है ,ठंड में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिनको जरूरत है ,उन्हीं लोगों को हमलोग रात्रि में शरीर पर कंबल डाल दे रहे है ,कोई जाग गया तो उससे बात कर लिया नहीं तो कंबल देकर चलते बने।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent