Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गोरखपुर एनसीआर विनर

रानीगंज -स्वर्गीय रामाश्रय सिंह एवं जाटों सिंह स्मृति नॉक आउट डे नाईंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रानीगंज के रेल मैदान में की गई ।इस टूर्नामेंट का उद्घाटन रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष तथा रानीगंज रेल स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने किया ।जबकि इस टूर्नामेंट में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी का भी आगमन हुआ। उन्होंने कहा इस संस्था द्वारा लगातार इस तरह का वॉलीबॉल टूर्नामेंट किया जाना प्रशंसनीय है। वहीं उन्होंने संस्था को खेल-कूद के दिशा में हरसंभव सहायता करने का वचन दिया ।

इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए अशरफ खान ने बताया की कोलफील्ड क्लब द्वारा नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का 9वें वर्ष स्व0 रामाश्रय सिंह एवं जाटों सिंह के स्मृति में किया जाता है ।इस वर्ष टूर्नामेंट 9 वें वर्ष में प्रवेश किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, झारखंड, कोलकाता, मुंबई गोरखपुर के कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में गोरखपुर एनसीआर विजय रहे। जिन्हें ₹21,हजार नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि रनर उत्तर प्रदेश डीएलडब्लू जिसे पुरस्कार के रूप में ₹11 हजार नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में संस्था के विकास नंदी, पप्पू सिंह अनिल सिंह सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by Raniganj correspondent