Site icon Monday Morning News Network

कम्प्युटर ने पूरी दुनिया को एक जगह पर समेट दिया-ंउचय अरूण दास

वॉइस फाउंडेशन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि

वॉइस फाउंडेशन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि

मिहिजाम। मिहिजाम कुर्मीपाड़ा स्थित वॉइस फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि अरूण दास एवं दानिश रहमान ने कहा कि कम्प्युटर ने पूरी दुनिया को एक स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसके लिए मिहिजाम का वॉइस फाउंडेशन अच्छा काम कर रहा है। गरीब
बच्चे इस सगंठन के माध्यम से लाभांवित हो रहे हैं। कहा कि छात्रों को पहले चाहिए कि कैरियर बनाने के लिए वे अपना पहले लक्ष्य निर्धारित करें। बिना लक्ष्य के जीवन बेकार है।

इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा दुर्गा शर्मा तथा अजय शर्मा ने बड़ी संख्या में छात्र-ंछात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर संस्था की अध्यक्षा ने कहा कि हमारी संस्था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम्प्युटर शिक्षा लेने के लिए मदद करती है। इसलिए कम्प्युटर शिक्षा के प्रति लोगों में रुझान बढ़ता ही जा रहा है। बताया जाता है कि अगले तीन सालों में मिहिजाम के 90 प्रतिशत लोग कम्प्युटर शिक्षा प्राप्त कर लेंगे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मिहिजाम स्थित वॉइस फाउंडेशन बड़ी भूमिका निभा रही है। मौके पर संस्था के अभय कुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 22nd, 2017 by Om Sharma