Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने रुकवाई नाबालिक लड़की की शादी

सरकार द्वारा बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ लिए गए फैसले धीरे-धीरे अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला सलानपुर क्षेत्र में देखनो को मिला है. सालानपुर थाना अंतर्गत खुदिका निवासी लखिकान्त बाउरी की नाबालिक पुत्री (17) की शादी होना तय हुआ था. वर एवं वधु दोनों पक्षों के घरों में शादी की तैयारी अंतिम चरम में पहुँच चुकी थी. लेकीन नाबालिक लड़की ने अपनी शादी की बात स्कूल के प्रधान शिक्षक को बताई थी.

जिसके बाद कम उम्र की लड़की की शादी होने की जानकारी जिला पदाधिकारी को शिक्षक ने दी. तत्पश्चात सालानपुर थाना को सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी समेत स्थानीय पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी ने मौके पर पहुँच कर नाबालिक की शादी होने की सूचना को साझा करते हुए मामले की जाँच करने का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में थाना के एएसआई गौतम नन्दी द्वारा मामले की जाँच की गई. जिसमें सच समाने आ गया.

तत्काल सालानपुर पुलिस ने वर पक्ष के यहाँ शादी होने पर रोक लगाते हुए लड़की पक्ष के संबंधित थाने को मामले की जानकारी दिया गया. इस बाबत सालानपुर थाना प्रभारी पबित्र गांगुली ने बताया कि जिला से नाबालिक की शादी होने की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस को भेजकर शादी पर रोक लगा दिया गया है. अगर किन्ही पक्षों द्वारा कानून का उलंघन कर शादी किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही किया जाएगा.

Last updated: नवम्बर 23rd, 2018 by kajal Mitra