Site icon Monday Morning News Network

दो गुटों में मारपीट से मेनगेट में उत्तेजना का माहौल

दुर्गापुर थाना अंतर्गत में गेट इलाके में तीन दिनों से दो पक्षों के बीच चल रही मारपीट की घटना से इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। सोमवार की रात से ही स्थिति को नियंत्रण करने के लिए इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। दुर्गापुर थाना ने स्थिति नियंत्रण के लिए दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

दोनों ही गुट एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के तेरह नंबर वार्ड के में गेट इलाके में 3 दिन पहले टोटो चालक के साथ बाइक चालक के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद दोनों गुटो के बीच कई दफा हाथापाई की घटना हुई थी। सोमवार को घटक मार्केट के विपरीत क्रिकेट मैदान में इसी मामले को लेकर फिर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई से इलाके में तनाव फैल गया। जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस के तत्परता से मामला शांत करा दिया गया था।

मंगलवार की सुबह चंडी स्थान के दो युवकों की पिटाई किए जाने से मामला फिर उग्र रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर एसीपी ए.बिलाल, थाना प्रभारी गौतम तालुकदार, वारिया फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल सहित काफी संख्या में पुलिस जवान इलाके में तैनात किए गए। घटना के संदर्भ में डॉ. जमाल सरवर ने कहा कि टोटो चालक के साथ हुई मामूली विवाद के कारण ही दो गुटों में विवाद शुरू हुआ था। प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई थी।

मारपीट में एक दर्जन युवक जख्मी हुए है। मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा कुछ युवकों को थाने में बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुये इलाके के कुछ यूवको को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दूसरे पक्ष की ओर से पंकज गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट मैदान में हुई मारपीट में भी कुछ युवक घायल हुए है।

Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by Durgapur Correspondent