Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर की राजनीती में नया मोड़ , तृणमूल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष बने विश्वनाथ पडियाल

मुख्य मंत्री ममता बनर्जी, मंत्री अरूप विश्वास एवं पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिलाध्यक्ष शिव दासन दासु के साथ विश्वनाथ पडियाल

तृणमूल ट्रेड यूनियन के चेयरमैन बने दासु एवं अध्यक्ष विश्वनाथ पडियाल

दुर्गापुर: पश्चिम बर्धमान जिले में तृणमूल ट्रेड यूनियन के गठन को लेकर लंबे अरसे से चली आ रही इंतजार खत्म हो गई है . पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल ट्रेड यूनियन के चेयरमैन वी शिवदासन दासु एवं जिला अध्यक्ष विश्वनाथ पडियाल को बनाया गया है। शुक्रवार कोलकाता में आयोजित बैठक के दौरान इसकी घोषणा की गई। विश्वनाथ पडियाल दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा के विधायक के साथ-साथ जुझारू नेता भी हैं । वहीँ शिव दासन दासु जनप्रिय नेता के तौर पर पहचान बनाने में सफल रहे है। वी शिव दासन ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के पहले ही जिला ट्रेड यूनियन को भंग कर दिया गया था। इससे कल कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों को सुविधा दिलाने में परेशानी हो रही थी। दुर्गापुर के सभी कल कारखानों में यूनियन में गुट हो जाने के कारण आपसी विवाद चरम पर था। शुक्रवार को कोलकाता के नवान्न में बैठक के दौरान बर्धमान जिला पश्चिम तृणमूल ट्रेड यूनियन आईएनटीटीयूसी का दायित्व सौंपा गया है । श्री शिवदासन ने कहां की चेयरमैन एवं अध्यक्ष पद के बाद ट्रेड यूनियन में कई लोगों को शामिल किया जाएगा। आगामी बैठक के बाद ट्रेड यूनियनों की शामिल सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी।

विधान सभा चुनाव में पडियाल ने तृणमूल को दिया था झटका

गौर तलब है कि जुझारू तृणमूल नेता रहे विश्वनाथ पडियाल ने पिछले विधान सभा चुनाव में तृणमूल को बड़ा झटका देते हुए अपूर्व मुखर्जी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत भी दर्ज की. उसके बाद से दुर्गापुर में उनका कद लगातार बढ़ता ही चला गया. अंततः तृणमूल दुबारा उन्हें अपने में शामिल करने में सफल रही. लेकिन फिर भी गाहे-बगाहे अंतर्विरोध एवं संघर्ष की ख़बरें भी आती रही. ट्रेड यूनियन का अध्यक्ष पद काफी बड़ा पद है. जाहिर है तृणमूल ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही यह नया दांव खेला है. अब देखना है कि तृणमूल के भीतर से इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है . दुर्गापुर तृणमूल में चल रही गुटबाजी पर विराम लगता है या यह और भी मुखर होता है.

Last updated: जून 29th, 2018 by Durgapur Correspondent