Site icon Monday Morning News Network

भव्यता से मनेगा विश्वकर्मा पूजा, प्रमुख सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का होगा सम्मान समारोह

पाण्डेयबारा आरापगार स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चैय विश्वकर्मा समाज चौपारण इकाई द्वारा अध्यक्ष मिथलेश्वर प्रसाद राणा के अगुवाई में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान आगामी 17 सितंबर को बाबा विश्वकर्मा पूजा को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही चैय विश्वकर्मा के बैनर तले चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, पदमा प्रखण्ड के उप प्रमुख सतेंद्र राणा सहित पंचायत चुनाव में निर्वाचित समाज के सभी जनप्रतिनिधियो को सम्मानित किया जाएगा। विश्वकर्मा पूजा को भव्यता देने के लिए आगमी 3 सितंबर को चौपारण, बरही, पदमा, इटखोरी, मयूरहंड प्रखण्डो का एक साथ बैठक कर कार्यक्रम का रूप रेखा तैय किया जाएगा। बैठक में समाज की मजूबती व पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार लर चर्चा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र राणा ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष भीखन राणा, रामलखन राणा, बिरेन्द्र राणा, युगल राणा, बिरेन्द्र कुमार राणा, नाथों राणा, प्रमु राणा, कैलाश राणा, कपिल राणा, बसन्त राणा, दिलीप राणा, सुभाष राणा, रूपलाल राणा, बालेश्वर राणा, अवध राणा, महेश राणा, महेंद्र राणा, अशोक राणा, शंकर राणा, राजकुमार राणा, उपेंद्र राणा, राजेन्द्र राणा, रामचन्द्र राणा सहित उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 28th, 2022 by Aksar Ansari