Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो जानबूझ कर मार खाने के लिए गए थे- विशुनदेव नोनिया

मंडे मॉर्निंग संवाददाता से बात करते हुये विशुनदेव नोनिया

बाबुल सुप्रियो जानबूझ कर ऐसी जगहों पर गए जहां के लोग उन्हें देखना पसंद नहीं करते हैं। वे मार खाने के लिए ही गए थे ताकि मीडियावाले न्यूज़ बनाए और उनका प्रचार हो। यह कहना है  अंडाल-खास काजोड़ा के तृणमूल नेता, प0 बर्धमान जिला परिषद सदस्य विशुनदेव नोनिया का।

मंडे मॉर्निंग ने खास बातचीत में उन्होने कहा कि बाबुल सुप्रियो को उन जगहों पर जाना ही नहीं चाहिए था। वे पाँच साल इलाके से नदारद रहे और अब जाएँगे तो लोग गुस्सा होंगे ही। उन्होने शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय वाहिनी का धन्यवाद भी किया । यह पूछे जाने पर कि आप केंद्रीय वाहिनी का धन्यवाद कर रहे हैं और ममता बनर्जी विरोध ऐसा क्यों , इस पर विशुनदेव नोनिया ने कहा कि ममता बनर्जी केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ नहीं है वह राज्य सरकार के पुलिस एवं अधिकारियों के वेवजह तबादले से नाराज है।

गौरतलब है कि 29 अप्रैल चुनाव के दिन बाराबनी में तृणमूल कर्मियों ने उनका भारी विरोध किया था और इसी क्रम में उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।  इसके अलावे, जामुड़िया अंडाल-खान्द्रा में भी तृणमूल कर्मियों ने उनका भारी विरोध किया । बाबुल सुप्रियो ने उन बूथों पर बूथ लूटने और बोगस वोट डालने का आरोप लगाया था ।

वीडियो

Last updated: अप्रैल 30th, 2019 by News-Desk Andal