Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल स्टेशन में चल टि‍कट परीक्षकों के वि‍श्राम गृह का उद्घाटन

उद्घाटन करते डीआरएम आसनसोल

आसनसोल -मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मि‍श्रा की उपस्‍थि‍ति‍ में वाणि‍ज्‍य वि‍भाग के सबसे बुजुर्ग कर्मी ने मंगलवार को आसनसोल के प्‍लेटफॉर्म सं. 05और 06 के एक ‘चल टि‍कट परीक्षक वि‍श्राम गृह’ का उद्घाटन कि‍या। डीआरएम श्री मि‍श्रा ने आशा व्‍यक्‍त की कि‍ आनेवाले समय में यह वि‍श्रामगृह भारतीय रेल के चल टि‍कट परीक्षकों के लि‍ए अच्‍छी सेवा प्रदान कर सकेगा।

उन्‍होंने यह भी बताया कि‍ पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपने कर्मियों के फायदे और सुविधा के लि‍ए हर संभव प्रयासरत है। इस वि‍श्रामगृह का उद्घाटन इसी उद्देश्य और लक्ष्‍यपूर्ति की दि‍शा में उठाया गया एक कदम है। इस कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के.बर्नवाल, वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर/सम. एम.के.मीना और शाखा अधि‍कारीगण उपस्‍थि‍त थे।

इस वि‍श्रामगृह में एक डोरमेट्री में 10 सिंगल बेड और अटेच्‍ड शौचालय उपलब्‍ध हैं, अपनी ड्यूटी के पूरा होने के बाद ‘चल टि‍कट परीक्षक’ यहाँ वि‍श्राम कर सकते हैं. सभी शौचालयों में अत्‍याधुनि‍क फि‍टिंग्‍स और पूरी टाईलिंग मुहैया कारायी गयी है। इसके उपरांत श्री मि‍श्रा ने आसनसोल के प्‍लेटफार्म सं. 01 पर दि‍व्‍यांग यात्रि‍यों हेतु शौचालय और महि‍लाओं एवं पुरुषो के लि‍ए अलग-अलग से बने सशुल्‍क शौचालय का भी उद्घाटन कि‍या।

 

आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2018 by News Desk