Site icon Monday Morning News Network

विष्णु थापा हत्या कांड में मुख्य आरोपी दीपक साव गिरफ्तार

आरोपी को रिमांड पर ले जाती पुलिस

दुर्गापुर -विष्णु थापा हत्याकांड में मुख्य आरोपी दीपक साव 7 महीना से फरार चल रहा था. पुलिस भी दीपक को पकड़ने के लिए काफी प्रयासरत थी. आखिरकार कोकोवेंन थाना ने आसनसोल इलाके से दीपक को गिरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर दस दिनों के लिए पुलिस रिमांड की मांग की. आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने जमानत खारिज कर सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान दीपक साव से पिस्तौल बरामद सहित हत्या के बारे में पूरी तपतिश की जाएगी.

ज्ञात हो कि इसी वर्ष के सात मई को पीसीबीएल स्थित यादव पेट्रोल पंप के सामने दिन-दहाड़े विष्णु थापा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उन्हीं का स्कूटी ले कर हत्यारा फरार हो गया था. पुलिस को मृतक की स्कूटी दूसरे दिन काकसां जंगल से मिली थी. मिली जानकारी के अनुसार पीसीबीएल पार्किंग को लेकर विवाद में विष्णु थापा की हत्या की गई थी. घटना में पुलिस ने प्रथम में विजय श्रीवास्तव को झारखंड के दुमका से गिरफ्तार किया था. दस दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला था. कुछ दिन जेल हिरासत में रहने के बाद विजय की जमानत अदालत से मिल गई थी.

पुलिस ने बताया कि दो वर्ष पूर्व आरोपी दीपक साव, यादव पेट्रोल पंप के सामने ही एक ट्रक चालक मोहन चौहान को भी गोली मार कर हत्या कर दीया था. घटना में तीन माह जेल हिरासत में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था. विष्णु के परिवार वालों ने आरोपी दीपक साव के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. मगर पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप मृतक के परिवार वाले लगा रहे थे. परिवार वालों ने कहा था कि अगर पुलिस समय पर दीपक को गिरफ्तार कर लेती तो विष्णु थापा की हत्या नहीं होती. विष्णु थापा की पत्नी अपने बच्चे को लेकर विष्णु थापा की हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए गई थी और कहा था कि अगर दीपक साव की गिरफ्तार नहीं हुई तो वह लोग भी कोकोवेन थाना के समीप बदन पर तेल डालकर आत्महत्या कर लेंगे.

Last updated: अगस्त 11th, 2018 by Durgapur Correspondent