लोयाबाद कनकनी कोलियरी में बम विस्फोट व फायरिंग में घायल हुए विशाल कुमार रवानी ने लोयाबाद पुलिस को टाइप किया हुआ लिखित आवेदन पत्र दिया। इस बार दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया है। हालांकि पुलिस उसके फर्द बयान पर मामला दर्ज कर चुकी है। पुलिस को दिए फर्द बयान में वह किसी को आरोपी नहीं बनाया था। इस बार की गई शिकायत में हरेंद्र चौहान अरुण चौहान निर्मल चौहान,नंदन चौहान ,रौशन पासवान, रमेश गुप्ता एवं अन्य 25-30 की संख्या में युवकों को आरोपित किया गया है। वह अपने शिकायत में कहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार में उसकी बहाली चालक के पद पर हुई थी। पुलिस की मौजूदगी में कार्य जैसे शुरू हुआ ही था कि अचानक भारी संख्या में मुँह पर गमछा बांधे आपराधिक तत्व के लोग प्रतिबंधित क्षेत्र जहाँ 144 लगी हुई घुसकर हंगामा करने लगे। आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहत जान मारने की नियत से उसे गोली मार दी। उसे यह पता नहीं है कि घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में कौन भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल पहुँच कर जब उसका फर्द बयान लिया था उस समय में वह होशो-हवास में नहीं था।
बार-बार बयान बदलने से कार्यवाही नहीं होती-चुन्नू मुर्मू
थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से पूछे जाने पर बताया कि विशाल रवानी के फर्द बयान मामला दर्ज हुआ है। कोई बार-बार लिखित शिकायत देकर अपना बयान बदलता है तो उस पर कार्यवाही नहीं कि जाती है।