Site icon Monday Morning News Network

ममता की तर्ज पर नितीश ने भी विसर्जन पर लगाये रोक

रामकृष्ण मठ की दुर्गा पुजा

रामकृष्ण मठ की दुर्गा पुजा

आसनसोल :- मुहर्रम के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रोक के आदेश के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पूरे देश में आलोचना झेलनी पड़ी. उनपर तुष्टिकरण के आरोप लगे. लेकिन अब ऐसा ही एक आदेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने भी दिया है.

30 सितंबर को विसर्जन के आदेश

आदेश में कहा गया है कि सभी मूर्तियों का विसर्जन 30 सितंबर को कर लिए जाएं. पूजा समितियों को 2 अक्‍टूबर को प्रतिमा विसर्जन करने को कहा गया है. इसके साथ ही स्थानीय थाने को सूचित भी करना होगा. निश्चित रूप से ये क़दम 1 अक्‍टूबर को मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस आदेश पर आपत्ति जताई है

श्री सिंह ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं का ख़्याल रखें बिहार सरकर और क्या यहां के हिन्दू पाकिस्तान या बांग्लादेश जाएंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रशासन स्थानीय माहौल की स्थिति को ध्यान में रखकर ये तय करता है कि कब विसर्जन होगा. सुशील मोदी ने अपील करते हुए कहा कि दोनों धर्म के लोग एक दूसरे की भावना का ख्‍याल रखें.

ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण के आरोप गलत साबित होते है

नितीश कुमार के इस घोषणा के बाद से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण के आरोप गलत साबित होते है. यदि ममता अपने राज्य में अमन चाहती है तो वह तुष्टिकरण हो जाता है तो बिहार की भाजपा सरकार की राजनीती को क्या कहा जायेगा.

ऐसा ही आदेश धनबाद में भी जारी किया गया है

धनबाद न्यू टाउन हाल में हुई प्रसाशनिक व् शांति समिति की बैठक में धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सभी पूजा कमिटी को आदेश देते हुये कहा था कि 1 अक्टूबर मुहर्रम के दिन प्रतिमा विसर्जन नहीं होगी| इस मुद्दे पर काफी हंगामा भी हुआ था। हमारे संवाददाता से हुयी बात में उन्होने सफाई दी कि कोई आदेश जारी नहीं हुआ है केवल सलाह दी गयी है। हालांकि वहाँ के पूजा कमिटियों के अनुसार उन्हें 30 तारीख को विसर्जन कर लेने के आदेश मिले हैं।

Last updated: सितम्बर 29th, 2017 by News Desk