Site icon Monday Morning News Network

महिला सशक्तिकरण समिति द्वारा आभासी संगोष्ठी का आयोजन

हुगली कोननगर शनिवार को इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स इंडिया के पूर्वी संसद की महिला सशक्तिकरण समिति द्वारा एक आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है।

संगोष्ठी के विषय आत्मनिर्भर भारत और कॉस्ट लेखकार की भूमिका है। इस अवसर परसांसद लॉकेट चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में थी।

विभिन्न वक्ताओं ने इस विषय पर बात की। पूर्वी संसद की ओर से कॉस्ट संस्थान के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष पल्लव भट्टाचार्य, पूर्वांचलिय संसद से सीएमए, अरुंधति बसु और आशीष बनर्जी, सीएमए, चित्तरंजन चट्टोपाध्याय, विश्वरूप बसु ने इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में कॉस्ट लेखकारों की भूमिका पर चर्चा की। सभी वक्ताओं ने सहमति व्यक्त की कि भारत सरकार को और अधिक कॉस्ट लेखांकन करना चाहिए ताकि भारत विश्व अर्थव्यवस्था के विकसित देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके।

सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “आत्मनिर्भर भारत” की प्रशंसा की। वक्ताओं ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा सभी मुद्दों पर कार्यवाही करने के तरीके के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में भारत विश्व अर्थव्यवस्था में अधिक शक्तिशाली देश के रूप में अपना स्थान लेगा। कार्यक्रम में कोनगर नवग्राम बड़ा बहेरा स्थित अशीष बनर्जी के कार्यालय में ऑनलाइन बैठे कई पत्रकार व अन्य सीएम मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 30th, 2020 by Subhash Kumar Singh