रानीगंज के राजबाड़ी पी.एन.मालिया पैलेस हाल में वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित की गई। यह कवि साहित्यकार एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के सम्मान में की गई। इसका उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया । उन्होंने कहा कि इस कवि सम्मेलन के माध्यम से जिस प्रकार से पूरे देश के कवि – साहित्यकारों को जोड़ा गया है । यह आयोजन मात्र कवि सम्मेलन नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक के रूप में जाना जाएगा।
इस अवसर पर कवि साहित्यकार एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि बंगभूमि में मेरे द्वारा रचित कविता का पाठ किया गया, परिचर्चा का आयोजन हुआ इसके लिए मैं रानीगंज सहित कभी साहित्यकारों को आभार प्रकट करता हूँ । इस दौरान डॉ० तुषार कांति बनर्जी , अनुराधा मालिया शराफ उपस्थित थे।
इस दौरान कवि सम्मेलन के संयोजक डॉ० तुषार कांति बनर्जी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी नियमों का पालन किया जा रहा है एवं इसी के तहत वर्चुअल माध्यम से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रागिनी बनर्जी, भास्कर अचार्य, दीप चक्रवर्ती ने कविता पाठ की । आचार्य जगदीश चंद्र बसु कॉलेज कोलकाता के डॉक्टर पूर्णेन्दु चंद माइति ने अपना विचार रखते हुए कविता प्रस्तुत किए।
इस मौके पर सनत धीवर , सोनाली मुखर्जी, रीमा सरकार ने भी कवि साहित्यकार त्रिपाठी जी द्वारा रचित कविताओं पर अपनी आपबीती प्रस्तुत की।