Site icon Monday Morning News Network

विपक्षी दलों ने संयुक्तरूप से निकाला धिक्कार जुलुश

धिक्कार रैली में शामिल विरोधी दलो के समर्थक

नितुरिया -पुरुलिया जिले के पारबेलिया में विरोधी दलों के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी के सहारे हुई तृणमूल की जीत के प्रतिवाद में रविवार को सर्वदलीय धिक्कार जुलूस निकाला गया। जुलूस में भाजपा जिला कमेटी के सदस्य ललित अग्रवाल, महेश्वरी सिंह, फाब्ला जिला कमिटी के सदस्य अनंत कविता, दिलीप सिंह, कांग्रेस के शांतो चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार रविवार को पारबेलिया 8 नंबर मोड़ से सरबड़ी मोड़ तक सर्वदलीय मौन धिक्कार जुलूस निकाला गया। जुलूस में सभी लोग मुँह पर काला फीता बांधकर मौन रहकर पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस द्वारा धांधली के बदौलत जीत हासिल करने का विरोध जता रहे थे। जुलूस की समाप्ति पर पारबेलिया 8 नम्बर मोड़ में भाजपा जिला परिषद की प्रार्थी मामनी बाउरी ने कहा कि जनार्दनडीह डीआरडीसी सेंटर में मतगणना के दौरान तृणमूल के गुंडा तंत्र द्वारा की गई तांडव के विरोध में यह धिक्कार जुलूस निकाला गया है। हम पुनः चुनाव की मांग करते हैं। कहा कि हमें वहाँ पिस्तौल दिखाकर वश में कर लिया गया। जबकि प्रशासनिक अधिकारी भी वहाँ उपस्थित थे। भाजपा के ललित अग्रवाल ने कहा कि मतगणना केंद्र में हुई धांधली के विरोध में यह धिक्कार जुलूस निकाला गया है। उन्होंने पुन: मतगणना की मांग की। इधर फाब्ला के अनंत कवि ने कहा कि अपने जीवन में वामपंथ के 35 वर्षों के शासन में गणतंत्र की ऐसी लूट हमने कभी नहीं देखा। तृणमूल ने अपने गुंडा तंत्र के जरिए नामांकन, मतदान से लेकर मतगणना तक बाहुबल दिखाया और नितुरिया प्रखंड में भाजपा, माकपा,कांग्रेस और फाब्ला के प्रार्थियों को हराया। यहाँ तक कि हमारे जीते प्रार्थी तक को भी मतगणना के दौरान धांधली कर हरवा दिया। कहा हमारे प्रार्थी दिलीप सिंह पंचायत समिति से जीते थे पर उन्हें हरवा दिया गया। इसलिए हम सभी एक होकर धिक्कार जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हमलोग हाईकोर्ट जायेंगे।इस संबंध में नितुरिया पंचायत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि देश की यह परंपरा बन गई है कि हर हारा हुआ दल इसी तरह का आरोप थोपता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इतने सारे दल मिलाकर भी धिक्कार जुलूस में भीड़ नहीं जुटा सके तो भला चुनाव में जीत के लिए जरुरी वोट कहां से मिला है। ये इनका बेबुनियाद आरोप है। यह मा माटी मानुष की सरकार की जीत है। जनता ने इसे स्वीकार किया है। विरोधी इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं।

Last updated: मई 20th, 2018 by News Desk