Site icon Monday Morning News Network

वायरल वीडियो: भूली रेलवे अस्पताल में संक्रमित मरीजों को मिल रहा ‘बासी’ भोजन

धनबाद। कोरोना महामारी के बीच धनबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कोरोना मरीजों को बासी भोजन परोसा जा रहा है। यह वीडियो भूली स्थित रेलवे अस्पताल का बताया जा रहा है। जिसे वहाँ इलाजरत मरीजों के द्वारा ही वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में मरीज यह बताते हुए नजर आ रहे है कि उन्हें बासी खाना परोसा जा रहा है। जिसमें से दुर्गंध आती है। आलम यह है कि यहाँ इलाजरत कोई भी मरीज इस भोजन को ग्रहण नहीं कर रहे है। इसके बाद मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल के डॉक्टरों से किया। जिसपर उचित कार्यवाही का आश्वासन उन्हें दिया गया है। वैसे हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते है।

बात दें कि महुदा के रेलवे कॉलनी के रहने वाले 27 लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भूली के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है। इन लोगों के द्वारा ही वीडियो बनाकर वरीय अधिकारियों से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

Last updated: मई 20th, 2021 by Arun Kumar