Site icon Monday Morning News Network

बारूदी बिस्फोट को लेकर ग्रामीणों और सीआईएसएफ के बीच हुई हिंसक झड़प

धनबाद/कतरास। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा असुरक्षित बारूदी बिस्फोट करने व विस्थापन न देने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों और सीआईएसएफ के बीच होने वाली हिंसक झड़प को स्थानीय पुलिस की शतकर्ता ने टाल दिया।

सूत्रों के अनुसार रामकनाली थानां क्षेत्र स्थित कांटा पहाड़ी एएमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बिट्टू बाबू बंगला के समीप नई पेच शुरू करने के लिए कंपनी द्वारा ब्लास्टिंग करने के विरोध में पहुँचे स्थानीय ग्रामीणों और सीआईएसएफ जवानों के बीच पुरजोर नोक-झोंक हुआ, मामला बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एक बड़ी घटना को टाल दिया। हालाँकि फिलहाल मामला शांत है।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2022 by Guljar Khan