लोयाबाद(धनबाद)। लोयाबाद में दो बाइक सवार के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना गुरुवार दोपहर लोयाबाद 6 नंबर में घटी है। इसमें चार लोग घायल हुए हैं।
बिट्टू नोनिया एवं सुदामा नोनिया का सर फटा है। बिरजू नोनिया को आँख के पास चोट लगी है ,एवं महेश को पाँव में चोट आया है।
सूचना पर पुलिस पहुँची और घायल को थाना लाकर इलाज के लिए भेजा गया है। मारपीट का आरोप लोयाबाद 20 नंबर के दो युवक पर लगा है।
दोनों मनबढु किस्म के बताये जाते हैं। दोनों आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट की शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बताया जाता है कि 20 नंबर का युवक बाइक से जा रहा था।छह नंबर के पास घर निकल रहे दूसरे बाइक वाले से उलझ गया। नोक-झोंक के बाद घटना मारपीट में बदल गयी।
Last updated: मई 21st, 2020 by