Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर: कांकसा पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन को लेकर अशांति का माहौल

दो तृणमूल कर्मी घायल

दुर्गापुर: बुधवार की सुबह को कांकसा पंचायत निर्वाचन में नॉमिनेशन को लेकर ब्लॉक में अशांति का माहौल चल रहा है . भाजपा आरोप लगा रही है कि तृणमूल के लोग नॉमिनेशन फॉर्म उठाने नहीं दे रहे हैं . दूसरी तरफ ब्लॉक कार्यालय से लौटते समय 2 तृणमूल कर्मी को जमकर पिटाई कर दी गयी है । तृणमूल की ओर सेआरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी द्वारा यह हमला चलाया गया है जिसमें तृणमूल के गर्मी पन्ना घोष तथा श्यामा पद बाउरी को काफी चोट लगी है । उन दोनों को राजबांध के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत आशंकाजनक बताई जा रही है ।

भाजपा नेता के होटल में हुयी तोड़-फोड़

घटना के कुछ देर बाद ही समीप ही एक होटल में तोड़फोड़ की घटना घटी है यह होटल के मालिक मनोहर कुमार हैं वह आसनसोल जिला भाजपा के सह सभापती बताए जा रहे हैं । उनका आरोप है कि बाइक से 10-12 लड़के होटल में आए और जमकर तोड़फोड़ कर दी लाखों का नुकसान बताया और आरोप लगाया कि यह सभी तृणमूल के कर्मी थे। घटना की सूचना पाकर कांकसा के एसीपी कमल वैराग्य और थाना प्रभारी संदीप चटर्जी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से ही थाने में शिकायत करने की बात कही जा रही है । समाचार लिखे जाने तक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी ।

भाजपा झूठा आरोप लगा रही है : उत्तम मुखर्जी

पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी ने घटना के संबंध में बताया कि भाजपा इलाका दखल करने में लगी है। हमारे 3 लोगों को पिटाई कि गई है । भाजपा कांकसा को अशांति का माहौल बनाने में लगी हुई है। पुलिस को कहा गया है कि घटना की जाँच कर दोषियों को पकड़ा जाये । साथ ही उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन फॉर्म जमा के लिए जो आरोप लगाया जा रहा है वह झूठा आरोप है पंचायत निर्वाचन में जनता इन लोगों को जवाब देगी।

Last updated: अप्रैल 4th, 2018 by Durgapur Correspondent