Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद हाट बाजार का स्थान बदलने के बावजूद सोशल डिस्टेंस की अवमानना

पूर्व बर्द्धमान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत बुदबुद बाजार से सब्जी फल और मछली विक्रेताओं को वहाँ से हटाकर सोमवार से महाकाली हाईस्कूल मैदान में हाटबाजार को पुलिस और प्रशासन द्वारा लगाया गया , लेकिन यहाँ भी सोशल डिस्टेंस की अवमानना साफ तौर पर देखी गई। मामले को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने उक्त दृश्य को देखकर बताया कि यहाँ भी कोरोना सक्रमण के फैलने की आशंका और बढ़ जाएगी , क्योंकि सब्जी फल और मछली विक्रेता प्रशासन द्वारा चूना से दिया गया।

विक्रेता गोल निशान के अनुसार ही उक्त सामानों को बिक्री कर रहे हैं लेकिन ग्राहक सोशल डिस्टेंस को नहीं मान रहे हैं लोग भीड़ लगाकर हाट में खरीदारी कर रहे हैं ।  एक दूसरे से सट रहे हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंस को लेकर सरकार जो प्रचार कर रही है। यहाँ पर साफ तौर पर नाकाम होता दिख रहा है पुलिस और प्रशासन की अवमानना की जा रही है । जबकि हाट बाजार में प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा लगाया गया है, फिर भी सोशल डिस्टेंस को लोग नहीं मान रहे हैं ।

पुलिस और प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस को देखते हुए बुदबुद बाजार से हॉट बाजार को महाकाली हाईस्कूल मैदान में सोमवार से शिफ्ट किया गया था यहाँ भी प्रशासन टाय टाय फिश नजर आ रहा है। निज संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता

Last updated: अप्रैल 8th, 2020 by Durgapur Correspondent