Site icon Monday Morning News Network

कोल लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाघमारा दहल उठा

बाघमारा : एक बार फिर कोल लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाघमारा दहल उठा। बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 05 तेतुलमारी कोल डम्प में दो पक्षों में जमकर झड़प हुई।कई राउंड गोलियाँ भी चली।

घटना के तुरंत बाद बाघमारा डीएसपी सहित कई थानों के बल घटनास्थल पर पहुँचे। मौके से एक खोखा और एक जिंदा बम भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष जो तेतुलमारी कोल डम्प के असंगठित कोयला मजदूर हैं और दूसरी ओर अपनेआप को रैयत विस्थापित बताकर इसी कोल डम्प में रोजगार मांगने वाले स्थानीय।

घटनास्थल से बरामद बम

दोनों पक्ष कई बार अपनी मांगों को लेकर कोल डम्प में आमने-सामने हो चुके हैं। विस्थापितों द्वारा कोल डम्प में रोजगार की मांग को लेकर कई दिनों से धरना भी दिया जा रहा था। आज भी पुराने तनाव का परिणाम देखने को मिला है।

इस मामले में धनबाद एसएसपी ने बताया कि लोडिंग को लेकर दो गट में तनाव बना हुआ। बाघमारा डीएसपी मामले पर नजर रखे हुए है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अगर कोई कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: जून 6th, 2019 by Pappu Ahmad