Site icon Monday Morning News Network

भाजपा विजय जुलूस के बाद हुयी झड़प के दूसरे दिन फिर भड़की हिंसा

violance-errupt-again-after-bjp-victory-rally

हुड़दंगियों को खदेड़ते पुलिसबल

जमकर  हुई पत्थरबाजी आधा दर्जन लोग चोटिल, कतरास बाजार चौक पर टायर जला कर के लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने भांजी लाठी भीड़ तितर-बितर भीड़ के द्वारा पुलिस पर पथराव

गिरिडीह एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के जीत के खुशी में कतरास में निकली विजय जुलूस के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंग्यात्मक गीतों को लेकर उपजा विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई राम पूजन नगर के लोगों से भिड़ गए हैं इस दौरान एक पक्ष ने राम पूजन नगर के कुछ आवासों में पत्थरबाजी किया ।

दो पहिया वाहनों में तोड़-फोड़ किया घटना को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से चोटिल हैं घटना की सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार थानेदार संजय कुमार सहित अनुमंडल की पुलिस एवं जिला की पुलिस मौके पर पहुँच कैंप किए हुए हैं ।

दूसरे दिन फिर भड़क गयी हिंसा, गोलीबारी की खबर

विजय जुलूस में दो गुटों में झड़प होने के बाद रात में पुलिस ने कैंप किया और मामला को शांत करवा दिया था परंतु सुबह होते ही फिर दो गुटों में झड़प हो गई गोली चलने की भी सूचना है जिसमें 2 लोग घायल हैं । दोनों को अस्पताल में पहुँचाया गया है महिलाओं और पुरुषों का गुस्सा उबाल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद भीड़ को नियंत्रण करने में जुटी।

भारी पुलिसबल की तैनाती, धारा 144 लागू

स्थिति संभालने पहुंचे वरीय अधिकारी

वरीय अधिकारी मौके पर डीसी धनबाद एसएसपी डीएसपी लॉ इन ऑर्डर बाघमारा डीएसपी समेत तमाम अधिकारी और बल मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

कतरास बाजार चौक में भीड़ को तितर बितर करने के लिए ग्रामीण एसपी अमन कुमार और एसडीएम राज महेश्वरम मौके पर दल बल के साथ पहुँचे और लाठी से सभी को खदेड़ दिया माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर बाघमारा के तमाम थाने के अधिकारी बल इत्यदि उपस्थित है।

एसएसपी ने बताया कि हुडदगियो की पहचान कर ली गई है। चीनहित लोगों पर कार्यवाही की जाएगी वहीं एसडीएम महेस्वराम ने कहा धारा 144 लगा दी गई है। अपील की गयी शांति बनाए रखें नहीं तो होगी कार्यवाही।

स्थिति दोनों पक्षों में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है।  घटना को लेकर वज्र वाहन को मंगाया गया है । समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस कैंप किए हुए हैं

.

 

Last updated: मई 24th, 2019 by Pappu Ahmad