मधुपुर-प्रखंड अंतर्गत दालहा पंचायत के भोक्ताछोरांठ में प्रसिद्ध पर्यावरणविद व समाजसेवी स्वर्गीय विनय चंद्र सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनकी समाधि पर पहुँचकर स्वर्गीय सिंह व उनकी सह धर्मिणी बनी जानकी सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस जयंती समारोह में उपस्थित समाजसेवी पत्रकार अरुण ने स्वर्गीय विनय चंद्र सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व रेखांकित करते हुए कहा कि सिंह बड़े ही जीवट वाले सूझ-बूझ के धनी व्यक्ति थे ।उन्होंने अपने जीवन में दो पाली खेली । पहली पाली में देश सेवा की ओर दूसरी समाज सेवा की ।उन्होंने अपनी तरुणाई और जवानी एक वायु सैनिक के रूप में देश को समर्पित की। वायु सेना से अवकाश ग्रहण के पश्चात उन्होंने प्रखंड के भोगता छोरांठ गाँव में सरकार की ओर से मिली उबड़-खाबड़ बंजर और पथरीली जमीन को अपने हिम्मत मेहनत और खून पसीने से सींचकर खेती लायक बना कर आसपास के ग्रामीणों में खेती का जज्बा जगाया ।

