Site icon Monday Morning News Network

आजकल यह कला विलुप्त हो रही है

माउथ ऑर्गन बजाता बाल कलाकार

रानीगंज -रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित जीएम बंगला मैं गुरुवार की शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जहाँ माउथ ऑर्गन अड्डा नामक इस सांस्कृतिक संध्या में पश्चिम बंगाल के विभिन्न प्रांत से 30 से भी अधिक कलाकारों ने माउथ ऑर्गन वाद्य यंत्र द्वारा कौशल को प्रदर्शित किया। इस मौके पर भारत के प्रख्यात माउथ ऑर्गन वादक स्वरूप मित्रा उर्फ मंटू दा के तत्वाधान में इस संगीत संध्या में 40 से अधिक कलाकारों ने योगदान दिया। बाकुड़ा के 10 वर्षीय बालक दिवेन्दु कर द्वारा प्रस्तुत संगीत को उपस्थित कला प्रेमियो ने मुक्त कंठ से सराहा। स्थानीय कलाकर गौतम नाग के माउथ ऑर्गन की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। ईस मौके पर स्वरूप मित्रा ने बताया कि धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रही इस कला को बचाए रखने के लिए सरकार के पास विशेष रूप से आवेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक समय था जब कई फिल्मों में भी कलाकारों द्वारा माउथ ऑर्गन बजाते दिखाया जाता था, पर आजकल यह कला विलुप्त होती जा रही है। इस को बचाए रखने में सभी संगीत प्रेमियों को भी प्रयास करनी होगी तभी इस कला को बचा पाना संभव होगा।

Last updated: जून 2nd, 2018 by Raniganj correspondent