Site icon Monday Morning News Network

फैक्ट्री के प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इम्पेक्स पॉवर प्लांट एवं फेरो प्लांट के प्रदूषण से त्रस्त होकर सड़क जाम करते हुये ग्रामीण

कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी कोदोभिटा स्थित इम्पेक्स पॉवर प्लांट एवं फेरो प्लांट के प्रदूषण से त्रस्त होकर पास ही के कोदोभिटा एवं पूरणडीह में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने शनिवार को फैक्ट्री जाने वाली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया ।

ग्रामीणों ने मामले को लेकर बताया कि आस-पास रहने वाले लोगों का प्रदूषण से जीना मुहाल हो चुका है । इम्पेक्स पॉवर प्लांट में आने वाली वाहनों के कारण मार्ग पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है , जिससे मार्ग की अवस्था जर्जर बनी हुई है यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

ग्रामीणों से बात करते हुये पुलिस अधिकारी

ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर इम्पेक्स प्रबंधन से दर्जनों बार वार्ता हो चुकी है किन्तु परिणाम शिफर रहा । इम्पेक्स पॉवर प्लांट से रात के समय होने वाली ध्वनि प्रदूषण से भी लोग अपने घरों में सो नहीं पाते है, घर के बहार सूखने वाली कपड़े भी धूल दस्त से भर जाती है ।

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पाँच वर्षों के अन्दर प्रदूषण से 10 से 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने से प्लांट जाने वाली मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी ।

सूचना पाकर पहुँची कल्याणेश्वरी पुलिस एवं चौरंगी पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया । ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि रविवार से सड़क पर प्रदूषण कम करने के लिए जल छिड़काव किया जायेगा ।

ग्रामीणों का कहना है कि स्थिति नहीं सुधरी तो आगामी दिनों में और भी उग्र आन्दोलन किया जायेगा । मौके पर ग्रामीण राजीव मल्लिक, अंगूरी मल्लिक, गया मल्लिक, उमेश हासदा, सिंकू सोरेन, गोविन्दो मल्लिक, संजीत सेन, बालक बाबा, समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Last updated: नवम्बर 30th, 2019 by Guljar Khan