इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में गाँव वाले मुझे मुखिया पद पर जरूर जिताएंगे : श्रीकांत मंडल

गोमो । मेरी पत्नी पूर्णिमा देवी गुनघुसा पंचायत कि मुखिया के द्वारा किए गए कार्य को देखते हुए जनता आने वाले पंचायत चुनाव में इस बार फिर से मुझे मुखिया पद पर चुनाव में जिताने का काम करेंगे। उक्त बातें गुनघुसा पंचायत के मुखिया पति श्रीकांत मंडल ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में मैं बतौर मुखिया पद पर चुनाव लडने जा रहा हूँ। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मेरी पत्नी पूर्णिमा देवी मुखिया के द्वारा किए कार्य को देखते इस बार भी गुनघुसा पंचायत के ग्रामीण फिर से मुझे जीता कर मुखिया बनाने का काम करेंगे।

अभी तक यहाँ की मुखिया पूर्णिमा देवी के द्वारा इस पंचायत में बहुत सारे कार्य किए गए हैं , जैसे 280 आवास , सड़क नाली शौचालय लाइट गैस राशन कार्ड जलमिनार वृद्धा पेंशन आदि बहुत सारे कार्य गाँव में सभी समुदाय के लोगों के बीच किए गए हैं। मैंने जातपात से उठकर सभी समुदाय के लोगों के लिए काम किया है। इसलिए मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार के पंचायत चुनाव में गाँव वाले मुझे ही मुखिया पद पर जिताने का काम करेंगे।

इस मामले पर ग्रामीण अशोक तूरी , तौसीफ आलम , सत्यनारायण गोस्वामी , दशरथ मंडल और राहुल से मुखिया द्वारा किए इन सारे योजनाओं की जानकारी लेने पर सभी ने कहा कि गुनघुसा पंचायत में मुखिया पूर्णिमा देवी के द्वारा ग्रामीणों के लिए सड़क नाली अवास पेंशन जलमिनार शौचालय पी सी सी सड़क , आदि बहुत सारे कार्य किए गए हैं। इसलिए इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में भी हम सभी ग्रामीणों ने तय कर लिया है कि हम लोग इस बार वर्तमान मुखिया पति श्रीकांत मंडल को भारी मतों से जीतकर मुखिया के पद पर बैठाने का काम करेंगे। जिससे कि इस पंचायत का और अधिक विकास हो सके। श्रीकांत मंडल काफी नेकदिल और सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। हमेशा लोगों की भलाई करते हैं।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2021 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।