लोयाबाद डेढ़ महीने से पीट वाटर की समस्सया झेल रहे कनकनी हनुमान बाजार के करीब पाँच हजार लोगों के लिए मंगलवार का दिन खुशी भरा रहा। कनकनी प्रबन्धन सोमवार से लगातार मेहनत कर पानी सप्लाई चालू करा दिया।पानी चालू होते लोग राहत महसूस करने लगी।पाइप का बेल टूट जाने से पानी सुचारु रूप से नहीं मिला लेकिन इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है। ग्रामीणों के चेहरे मुस्कान साफ नजर आ रहा था,ग्रामीण कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद का आभार जता रहे थे। ज्ञात हो कि भूधँसान की वजह से कनकनी हनुमान बाजार पानी सप्लाई जाने वाली पाइप नष्ट हो गया था,लोग पानी के लिए परेशान थे,कई बार बीसीसीएल प्रबंशन से वार्ता किया गया,आखिर बार टैंकर से पानी लेकर गए चालक और अधिकारियों को बंधक बना लिया गया।
कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद लगातारप्रबन्धन पर दबाव बनाते रहे
प्रबन्धन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर करते हुए लोग खुद से जमीन में दबी पाइप को निकालने लगे,कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद अपनी अगुवाई में पानी दिलाने के लिए लगातार प्रबन्धन पर दबाव बनाते रहे,पानी चालू होने के बाद ग्रामीण प्रबन्धन को धन्यवाद दिया है।
सना अफ़ज़ल ने कहा
ग्रमीण में सना अफजल ने कहा पानी नहीं चलने से दिन भर टेंशन बना रहता है पढ़ाई में दिक्कत होती है।ये समस्या न जाने पूरी तरह कब दूर होगी।
दीपक सिंह ने कहा
बीसीसीएल कंपनी के तानाशाही रवैया के चलते हमलोग बराबर पानी की समस्या से जूझते रहते है।प्रबंधक जान के अंजान बनी रहती है।
छोटू यादव ने कहा
डेढ़ माह से पानी नहीं चल रही थी कनकनी ग्रमीण और हमारे स्थानीय नेता इम्तियाज अहमद के आंदोलन और चेतवानी के बाद पाइप मिला है।
बॉबी अहमद ने कहा
बॉबी अहमद ने कहा कि बीसीसीएल कंपनी नहीं चाहती है कनकनी हनुमान बाजर को पानी मिले एक षडियंत्र के तहत कॉलोनी को उजाड़ने कार्य कंपनी कर रही है।
शमीम अंसारी ने कहा
जब तक आंदोलन न करो ऑफिस का घेराव न करो तब तक कोई देखने और सुनने वाला नहीं है। बीसीसीएल हमलोगों का शोषण करती है।