Site icon Monday Morning News Network

15 दिनों से तालाब का पानी पी रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रानीगंज। बल्लवपुर पंचायत अंतर्गत नूपुर ग्राम टंकी गोरा के वासियों ने पानी की मांग को लेकर बेला बोस, रीना चटर्जी, रेणुका घोष, हीरा मोती चौधरी के नेतृत्व में लगभग 1 घंटे तक नूपुर रानीगंज के रास्ता जाम कर आंदोलन किया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलायेंं हंडी बाल्टी लेकर आंदोलन कर रहीं थीं।

तालाब का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

आंदोलनकारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से यहाँ के लोगों को उपयुक्त पीने की पानी नहीं मिल रही है। हम लोग तालाब के पानी का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, नतीजा यह है कि तरह-तरह की बीमारियाँ हो रही है। स्थिति यही रही तो महामारी हो सकती है ।


घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर थारी पुलिस एवं ग्राम पंचायत के प्रधान एवं तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानमंडल घटनास्थल पर पहुँचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आंदोलनकारी उग्र दिखे और आंदोलन करते रहे।

इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अंचल में दो नलकूप है जो काफी दिनों से आंचल है। नियमित मिलने वाली पानी पिछले 15 दिनों से अनियमित है । पूजा त्यौहार का समय है। लेकिन प्रशासन की ओर से यहाँ की समस्या को नजरअंदाज की गई। तब हम लोगों ने आज आंदोलन पर उतर गए। यह आंदोलन सुबह लगभग 9:00 बजे से 10:00 बजे तक चला। यहाँ के प्रधान सीधानमंडल ने आंदोलनकारियों के मांग को लेकर कार्यवाही शुरू की ओर तत्काल पानी की टैंकर की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि जब तक व्यवस्था नहीं होगी टैंकर के माध्यम से यहाँ पानी दी जाएगी। काफी मशक्कत के बाद आंदोलनकारी आंदोलन को समाप्त किया।

विज्ञापन


शादी-ब्याह , जन्मदिन किसी भी प्रकार के प्रोग्राम का सम्पूर्ण आयोज हो या खान-पान का समूर्ण आयोज के लिए सम्पर्क करें
Last updated: अक्टूबर 17th, 2021 by Raniganj correspondent