Site icon Monday Morning News Network

शराब पी रहे युवकों को पकड़ना लोयाबाद पुलिस को मंहगा पड़ा,पुलिस बल को घेर ग्रामीणों ने की अभद्रता

शराबी युवकों को पकड़ते ही ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस के साथ मारपीट किया गया। इस घटना में हवलदार गणेश पासवान घायल हुये हैं । हवलदार के हाथ में चोट लगी है। जिसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया है।

पुलिस बल को घेर ग्रामीणों ने की अभद्रता

थाना के एएसआई केपी यादव सहित पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की गई। एएसआई केपी यादव से एक महिला उलझ गई। सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कुछ देर के लिए पूरी गश्ती दल को अभद्रता का सामना करना पड़ा। बाद में लोयाबाद थाना से पहुँचे अतरिक्त जवान भी बेबस नजर आए। आधे घण्टा तक हंगामा होता रहा। ग्रामीणों के उदंडता के आगे पुलिस नसमस्तक होगये। घण्टा के दौरान पुलिसकर्मियों को लाठि से हुरा गया। यहाँ तक कि चप्पलें भी दिखाई गई। इस उदंडता से पुलिस घबरा गई। ऐन वक्त पर हुई बारिश से भीड़ फटा तो पुलिस ने वहाँ वापस निकल जाना ही बेहतर समझा।

एएसआई केपी यादव का कहना था कि कनकनी कार्यालय में मंगलवार की रात हुई आपराधिक घटना में एक युवक शामिल थे।उसे पकड़ का लाने गए थे। भीड़ में मेरे साथ बदतमीजी की गई। भारी विरोध के बाद वापस लौट गए।

थाना प्रभारी संजय चन्द्र उराँव ने कहा कि पुलिस के साथ उदंडता करने वाले बख्शे नहीं जाएँगे। कहा कुछ युवक एक जगह शराब पी रहा था।शराबी युवकों को थाना लाया जा रहा था। तो कुछ ग्रामीणों पुलिस के साथ बदतमीजी की है। आरोपियों के ख़िलाफ़ केस की जा रही है।

लोकना भुईयाँ को पकड़ने पर बिगड़गया मामला

लोकना भुईयां (बाएँ ) एवं भीड़ के आगे बेबस पुलिस अधिकारी

सेंदरा में एक जगह पर चार पाँच युवक महुवा शराब पी रहा था। गश्ती दल ने उस युवकों में से लोकना भुंइया को पकड़ कर लाने का प्रयास किया।पकड़ते ही मामला बिगड़ गया। सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए।इसमें महिला भी शामिल थी। पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट किया। चप्पल व लाठी से हुरा गया।

मुकेश कुमार डीएसपी विधि व्यवस्था ने कहा कि आरोपियों पर एफआईआर की जा रही है। पुलिस के साथ बदतमीजी व आरोपियों को कस्टडी से छुड़ाने वालों पर धारा 353 के केस होगा। किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा।

 पुलिस ने बेवजह उसे पीटा और जबर्दस्ती ले जा रही है – लोकना भुईयां

ग्रामीणो मे से एक लोकना भुईया ने कहा कि वह अपने घर के पास बैठा था तभी पुलिस वहां पहुंचीं और शराब पीने की बात को लेकर उसे पकड़कर पीटा और जबरदस्ती उसे पुलिस जीप में बैठाकर ले जा रही थी जिसका ग्रामीणो ने विरोध किया ।

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2019 by Pappu Ahmad