Site icon Monday Morning News Network

पानी की किल्लत से जूझते ग्रामीण करेंगे आंदोलन

लोयाबाद। बाँसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीण पानी के लिए आंदोलन करेगा। 21 दिसम्बर से आंदोलन की शरुआत धरना करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों ने आंदोलन के संबंध में एक पत्र बाँसजोड़ा के परियोजना पदाधिकारी को दिया है। पत्र की कॉपी धनबाद उपायुक्त बीसीसीएल के सीएमडी एसएसपी एसडीएम डीएसपी सिजुआ जीएम एवं थान प्रभारी को भी दी गई है।

करीब 160 ग्रामीणों की हस्ताक्षर युक्त पत्र में कहा गया कि करीब दो साल से यहाँ के लोगों का पानी बन्द कर दिया गया है।पहले 6 नंबर पीट से बाँसजोड़ा 12 नंबर सहित अन्य जगहों पर पीट वाटर सप्लाई की जाती है। लेकिन करीब दो वर्ष बीत गए।यहाँ के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। प्रबन्धन पानी आपूर्ति की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पानी की कमी के वजह से लोग अब यहाँ से छोड़कर जाने लगे हैं।

बताया जाता है कि कोलियरी क्षेत्र होने के वजह से यहाँ के तमाम लोगों बीसीसीएल के पीट वाटर पर निर्भर है। पीट वाटर से यहाँ के लोग पीने के अलावे तमाम जरूरतें पूरी करते थे। दूसरा कोई विकल्प यहाँ नहीं है। लोग पीने के अलावे बाकी कामो लिए भी पानी खरीद रहे हैं। इससे पहले कई बार प्रबन्धन से वार्ता हुई। समय गुजरता गया, लेकिन आजतक कोई रास्ता नहीं निकला। ज्ञात होकि पीट वाटर की मांग को लेकर ग्रामीण आउटसोर्सिंग बन्द करने चले गए थे, वहाँ पीओ के साथ नोक-झोंक व धक्का-मुक्की भी हुई थी।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2020 by Pappu Ahmad