Site icon Monday Morning News Network

कोरोना संक्रमण से वचने के लिए रामडीह ग्राम के सभी रास्तों को ग्रामीणों ने किया बंद

सालानपुर थाना अंतर्गत राम डीह ग्राम के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को अपने गाँव से दूर रखने के लिए, अपने प्रववेश करने के विभिन्न रास्ता और निकासी द्वार को पूर्ण रूप से बास की बैरिकेटिंग कर आवागमन बन्द कर दिया है, और गाँव में किसी भी अंजान लोगों को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम में किसी भी बाहरी लोगों को घुसने पर प्रतिबंध हैं और ग्राम के लोग भी बहुत जरूरी और विशेष कार्य होने पर ही घर या गाँव से बाहर जायेंगे। क्योंकि कोरोना महामारी का अभी तक को कोई वैक्सीन का अविष्कार नहीं हुआ है, इसलिए हमलोग की जागरूकता ही हमें बचा सकती है।

कोरोना वाइरस covid-19 के कारण पूरे देश में जो भयपूर्ण माहौल बना हुआ है, फिर भी लोग घर से लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर सड़क पर घूमने निकल रहे है, जो कि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है, एसे में रामडीह ग्रामीणों की यह पहल सच में आम जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायेगी। ग्राम वासियों की यह पहल क्षेत्र में सराहना का विषय बना हुआ है।

Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by Guljar Khan