Site icon Monday Morning News Network

कोल इंडिया हड़ताल से बाधित हो गयी थी बिजली परिसेवा , ग्रामीणों ने मिलकर ठीक किया

बिजली का केबल स्वयं ठीक करते हुये ग्रामीण

एफडीआई के विरोध में मजदूरों के हड़ताल में खुद मजदूर व उसके परिवार के लोग भी परेशान रहे। इस हड़ताल में ग्रामीण खुद अपनी बिजली की मरम्मत करने में लगे रहे।

दो जगह केबल ब्लास्ट होने की वजह से कनकनी कोलियरी के हनुमान बाजार व कनकनी 7 नंबर कॉलोनी में सोमवार से बिजली गुल था। लोग परेशान रहे, बच्चे व बूढ़े रात भर गर्मी में करवटें बदलते रहे।

कनकनी वर्कशॉप पर लटका रहा ताला

मंगलवार को बीसीसीएल प्रबन्धन यह कह कर हाथ खड़ा कर दिया कि मजदूर हड़ताल पर है। आज केबल की मरम्मत नहीं हो पाएगी। प्रबन्धन बात सुनकर ग्रामीण खुद केबल की मरम्मत करने में जुट गए। ग्रामीणों की मेहनत और जुनून ऐसी की शाम 5 बजे सफलता मिल गई और लाइन चालू कर दिया गया। ग्रामीणों ने 4500 रू चंदा कर केबल को ठीक किया गया।

हड़ताल करते श्रमिक

मौके पर सूरज मंडल पंकज सिंह गामा भुइयाँ तन्नू अहमद कल्लू सिंह सोनू अंसारी राजा यादव राजेश रविदास सुखदेव रविदास राजू भुइयाँ ने श्रमदान किया।

Last updated: सितम्बर 24th, 2019 by Pappu Ahmad