Site icon Monday Morning News Network

सोनपुर बाजारी परियोजना में नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

पांडवेश्वर । सोनपुर बाज़ारी प्रोजेक्ट में सोमवार को जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर कोलफील्ड लैंड लूजर्स कमिटी के बैनर तले ,ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्य को बंद कर दिया ,खबर पाकर नये महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बैठक के माध्यम से समस्या का समाधान करने की बात कही ,उसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय कार्यालय सोनपुर बाजारी के सामने प्रदर्शन करने लगे। महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय सभागार में लैंड लूजर्स कमिटी के निताई मण्डल,सचिनाथ चक्रवर्ती, असित मण्डल ,और सत्तरुद्दीन हुसैन के साथ बैठक किया।

महाप्रबंधक को ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए कमिटी के सचिनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ग्रामीणों की जमीन लेकर ईसीएल प्रबंधन खनन कार्य शुरू कर दिया लेकिन जमीन देने वालों को भूल गया और अभी तक नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है, अगर बाकी बचे विस्थापितों को मुआवजा और नियोजन नहीं मिला तो हमलोग पूरी तरह से सोनपुर बाज़ारी परियोजना का उत्पादन ठप्प कर देंगे, क्षेत्र के नये महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद कहा कि ईसीएल मुख्यालय को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है ,और सोनपुर बाजारी क्षेत्र में एक नियोजन देना है। उसका दस दिनों के अंदर समाधान कर लिया जायेगा। बैठक ने क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 2nd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent