Site icon Monday Morning News Network

तीन दिनों से बंद डाकघर के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाराबनी । विगत तीन दिनों से बंद बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत पानूडिया डाकघर की लचर व्यवस्था से बाध्य होकर गुरुवार को ग्राहकों ने डाकघर के समीप विरोध प्रदर्शन किया। ग्राहकों एवं स्थानीयों लोगों के अनुसार पानूडिया डाकघर बिना सूचना और नोटिस के ही पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है, डाकघर कर्मियों की लचर व्यवस्था से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के लगभग बीस हजार लोग डाकघर पर आश्रित है, तीन दिनों से बन्द डाकघर ने ग्राहकों को विरोध करने पर विवश कर दिया है, एक ग्राहक अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उसकी बेटी की शादी है, अपनी बचत खाते से पैसे निकालने के लिए वे तीन दिनों से डाकघर के चक्कर काट रहे है । परन्तु डाकघर बंद है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पानूडिया डाकघर में ग्राहकों के लिए अच्छी सेवा उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों ने इस विषय को लेकर पानूडिया ग्राम पंचायत में शिकायत भी की है। उपप्राधन विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस डाकघर के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, फिर भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल है। पिछले तीन दिनों से स्थानीय लोग पंचायत कार्यालय में आकर शिकायत कर रहे है। पोस्टमास्टर ने निजी कारण के लिए छुट्टी ली है जिसके कारण डाकघर बंद है। हालाँकि निजी छुट्टी के कारण ग्राहकों का सेवा बंद कर देना अथवा डाकघर बंद कर देना अनुचित है, डाकघर प्रबंधन को ऐसे परिस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था अपनाना चाहिये।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2021 by Guljar Khan