धनबाद/तोपचाची । जीटी रोड सिक्स लेन चौड़ीकरण के तहत एन एस के द्वारा तोपचाची बाजार में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य किए जाने को लेकर आज तोपचाची के ग्रामीणों ने संगठित होकर तोपचाची के हटिया मैदान में बैठक आयोजित कर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताया ।
बैठक में चर्चा की गई कि एनएच स्थानीय ग्रामीणों को उपेक्षित कर अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है । ग्रामीणों ने कहा एनएस सिक्स लेन चौड़ीकरण को लेकर तोपचाची में च्सैकड़ों मकानों को भूमि अधिग्रहण कर तोड़ा गया है इसके बावजूद भी तोपचांची बाजार में फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है जो एक तरह से नयउचित है फ्लाई ओवर ब्रिज जनहित में उपयोगी नहीं होगा स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तोपचाची दो भागों में विभक्त हो जाएगा ।
लंबे समय तक चलने वाले निर्माण कार्य से भी इन लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।पर्यावरण दूषित हो गया है । तोपचाची वाटर बोर्ड मोड़ स्थित बनाये जा रहे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में भरे जा रहे डस्ट जो हवा में उड़ने से बायु प्रदूषित हो गया लोगों का जीना दूभर हो गया है। और फिर चंद कदम दूरी पर तोपचाची बाजार में भी फ्लाई ओवर निर्माण उचित नहीं होगा । ग्रामीणों ने कहा कि जब जमीन भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है तो फिर जी टी रोड चौड़ी करण करे।
फ्लाईओवर ब्रिज बनाना उचित नहीं है बैठक में ग्रामीणों ने एनएच के खिलाफ नारे बाज़ी की। ग्रामीणों ने बैठक कर मांग पत्र तैयार किया गया । हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी , टुंडी विधायक मुख्यमंत्री झारखंड सरकार उपायुक्त धनबाद एन एच 2 के संबंधित विभाग को मांग पत्र सौंपा जाएँगे ।आज की बैठक में उप प्रमुख आधार नवाज खान भाजपा नेता रामनारायण भगत मुन।