Site icon Monday Morning News Network

ग्राम पांडेयबारा के ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया राशनखोरी का आरोप , होगी कड़ी कार्यवाही-एमओ

चौपारण प्रखण्ड के ग्रामपंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम चपरी कला गाँव के पुच्चो भुईयाँ ने डीलर पर लगाया कम राशन देने का गम्भीर आरोप । अंत्योदय योजना में 35 किलो के जगह 32 किलो राशन दीये जाने का लगाया आरोप। वैश्विक महामारी कोरोना काल में ग्रमीणों को आर्थिक मंदी के कारण गरीबों को दो वक्त की रोटी जोगाड़ करने में कमर तोड़ दी हैं, तो डीलर द्वारा कम राशन दिये जाने से गरीबों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही हैं ।

डीलरों द्वारा कोरोना काल में कम राशन देकर अवसर में बदलने का कार्य किया जा रहा हैं । चौपारण खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भूतनाथ महतो से पूछे जाने पर बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से निःशुल्क तीन किलो चावल और दो किलो गेंहू दिया जाता हैं । अंत्योदय कार्डधारियों को 21 किलो चावल और 14 किलो गेहूँ दिया जाता हैं, पीएच कार्डधारकों को प्रति परिवार तीन किलो चावल और दो किलो गेहूँ दिया जाता हैं, और ग्रीन कार्डधारकों को प्रति परिवार पाँच किलो चावल दिया जाता हैं।

महतो ने कहा कि तीन चार डीलर पर कार्यवाही की गई हैं जिसका हाई कोर्ट से बेल नहीं मिला हैं, तो वहीं पाँच सात डीलर अभी भी सस्पेंड हैं ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन मिलेगा तो डीलर पर निश्चित ही कार्यवाही किया जाएगा। डीलरों द्वारा पूछे जाने पर विभाग से ही अनाज कम देने का हवाला देते हुए कहते हैं कि हमलोग कहा से भरपाई करेंगे इस लिए ऐसा होता है। अब गुनहगार कौन है डीलर या खाद्य्यआपूर्ति विभाग।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 29th, 2021 by News Desk Dhanbad