बेला में ग्रामीणों ने मंगलवार को सामूहिक बैठक कर ब्रह्मभोज को समाप्त कर एक अच्छी पहल की शुरूआत कर दी है। जिस से आने वाला भविष्य में बेला समाज ही नहीं बल्कि पूरे समाज का विकास हो इसकी शुरुआत बेला पंचायत के ग्राम बेला से किया गया। मालूम हो कि ग्राम बेला के निवासी बुधन साव की माँ के देहांत ऊपरांत सभी ग्रामीणों ने अग्नि संस्कार के बाद बैठक कर सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए गाँव में किसी भी ग्रामीण के घर के सदस्यों के मृत्यु के बाद दसवा एकादशा एवं बारहवा ब्रह्मभोज नहीं करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता झामन साव और संचालन बीरबल साहू ने किया।
बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया की स्वेच्छा से तेरहवा में भोजन ग्रामीणों को कराया जाएगा। जिस पर सबकी सहमति बनी मौके पर रामचंद्र प्रसाद शर्मा, प्रभात शर्मा, संतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा (ग्राम बेला के अध्यक्ष ) बीरबल साहू (विधायक प्रतिनिधि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ) महेंद्र शर्मा, रामेश्वर प्रसाद दांगी, हेमराज साव, रामदेव प्रसाद दांगी, झमन साव, मोहन प्रसाद दांगी, विशेश्वर साव, गोविंद प्रसाद दाँगी, बुधन साव, अलखदेव सिंह, विवेक सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।