Site icon Monday Morning News Network

अवैध मिट्टी कटाई के खिलाफ उग्र हुए पोचरी के ग्रामीण बैठेधरना पर, देव भूमी की खुदाई करने से आक्रोश

धनबाद/बरोरा। देव स्थल भूमि की खुदाई करने से दरीदा पंचायत पोचरी बस्ती के आदिवासियों ने पोचरी खोनाठी मुख्य मार्ग मिट्ठी कटाई के एम विरोध में प्रदर्शन कर धरना पर बैठ गए। इस दौरान गाँव की दर्जनों महिलायेंं हाथों में झाड़ू लेकर नारेबाजी कर रही हैं। आदिवासियों का नेतृत्व जेएमएम बाघमारा प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामजीत टुडू कर रहे हैं।

टुडू ने कहा जमीन माफिया मिट्टी का अवैध धंदा करते करते हमारी आदिवासियों की देव स्थल पर भी मिट्टी कटाई कर दी हैं। वो जमीन हमलोगों ने अपने देव स्थल के लिए छोड़ रखा है और अवैध कारोबारी उस भूमि पर गिद्ध नजर टिकाकर चोरी चुपके 15 फिट मिट्ठी कटाई कर लिया। हमारा नारा है जल जंगल जमीन और हमलोगों से माफिया द्वारा जमीन छिना जा रहा है हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करने वाले।

जब तक हमलोगों न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमलोग धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे । झारखण्ड सरकार हम सब आदिवासियों को देव स्थल के सौन्दर्यकरण के लिए पूजा पाठ के लिए वादा किया और उसी जमीन को भू माफिया द्वारा उसको बर्बाद किया जा रहा है। गरीब गाँव वाले को कम बहला फुसलाकर शराब पिलाकर जमीन अवैध धंदेबाज द्वारा लिखाया जा रहा है।

सरकारी जंगल नकली पेपर बनाकर अवैध मिट्टी कटाई की जा रही है मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलायें शामिल हैं। मौके पर पहुँची बरोरा पुलिस।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2021 by Arun Kumar