Site icon Monday Morning News Network

डीलर प्रदीप सिंह पर कुतलु के ग्रामीणों ने लगाया कम अनाज देने का आरोप

चौपारण प्रखंड के पंचायत जगदीशपुर के ग्राम कुतलु में जन वितरण प्रणाली प्रदीप सिंह पर कुतलु के ग्रामीणों ने कम अनाज देने का आरोप लगाकर वीडियो किया वायरल। डीलर प्रदीप सिंह (लाइसेंस नंबर 2/10) के द्वारा पीएच कार्डधारी नरेश सिंह को कम अनाज देने का आरोप लगाया गया है। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाया जा रहा है कि डीलर प्रदीप सिंह स्वयं बैठे है, और ई-पॉश मशीन संचालित कर रहे है। उसमे कार्डधारी नरेश सिंह को अनाज के जगह 3 किलो बटखरा चढ़ाकर वजन पूरा कर रहे है।

क्या है सच्चाई

एक तरफ कार्डधारी नरेश सिंह का कहना है कि अनाज तोलते समय अनाज के जगह 3 किलो बटखरा चढ़ाकर वजन पूरा करके जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। इसपर कार्रवाई की आवश्यकता है।

आरोप लगने पर क्या कहते है डीलर प्रदीप सिंह

वही डीलर प्रदीप सिंह का कहना है कि नमक के जगह 3 किलो का बटखरा इसलिए चढ़ाया गया था, क्युकी नमक का वजन पैकेट में डेढ़ सौ ग्राम ज्यादा रहता है जिससे वितरण में परेशानी और देर न हो इसके लिए 3 किलो का बटखरा चढ़ाकर नमक दे देता हूं। वही अनाज के ऊपर 3 किलो का बटखरा चढ़ाकर अनाज तोलते हुए वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने का कोशिश किया जा रहा है।

जब ग्रामीणों द्वारा एमओ कारू राम के पास शिकायत किया गया तो उन्होंने कहा की जांचोपरांत कार्रवाई होगी। इसके बाद एमओ ने डीलर प्रदीप सिंह से लिखित में सारा विवरण मांगा।

जानकारी हो की ग्राम पवई के निलंबित डीलर चंद्रमनी साव का जन वितरण प्रणाली दुकान, प्रदीप सिंह की दुकान में टैग किया गया। चौपारण प्रखंड की जनता निडरता के साथ एक्शन में नजर आ रही है। जहा कुछ दिन पहले जनता के हत्थे चढ़े चंद्रमणि साव जो की निलंबित हो चुके है, वही अब प्रदीप सिंह कटघरे में दिख रहे है। अब तीसरा शिकार जनता का कौन डीलर होगा ये वक्त आने पर पता चल पाएगा।

Last updated: मई 15th, 2023 by Aksar Ansari