Site icon Monday Morning News Network

गोल्डन पहाड़ी और गोकुल पार्क के ग्रामीणों ने पिट वाटर आपूर्ति की मांग को लेकर कोलियरी मार्ग को जाम कर दिया धरना

झरिया (धनबाद) । नियमित पिट वाटर की आपूर्ति को मांग को लेकर गोल्डन पहाड़ी और गोकुल पार्क के ग्रामीणों नेनॉर्थतिसरा 6 नंबर खदान के समीप कोलियरी मार्ग को जाम कर धरना पर बैठ गए हैं धरना पर बैठने के कारण बीसीसीएल एवं निधि कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग पर असर पड़ा है।

लोगों का कहना है कि 10 दिन से अधिक समय हो गया प्रबंधन केवल आश्वासन देती है काम नहीं करती है। लोग परेशान हैं पूजा का पहला दिन है। लगभग प्रत्येक घरों में पूजा का कलश स्थापना होता है। इस स्थिति में परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार ने कोई पहल नहीं किया जिस कारण परेशानी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप टूट गया है आउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से पाइप के ऊपर ही पत्थर डाल दिया गया है। इस कारण पाइप टूट गया और परेशानी हो गई इसके पूर्व भी कई बार बोला गया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया इसलिए आज बंद कर दिया जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा हम लोग सड़क पर से नहीं आते हैं।

परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार प्रबंधक डीके मांझी के साथ तीसरा थाना के अधिकारी दिलीप झा ने वार्ता करा कर सड़क जाम हटवाया तय हुआ कि शुक्रवार की शाम से गोल्डन पहाड़ी एवं आसपास के लोगों को पीट वाटर की आपूर्ति की जाएगी वार्ता में राहुल प्रियंका गाँधी सेना के जिलाध्यक्ष भोला साहनी आलोक राज सुजीत मंडल आदि थे। सड़क जाम के कारण परियोजना का काम भी बंद हो गया जिससे प्रबंधन का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। मौके पर भोला सहानी योगेश यादव अमर निषाद राम प्रेम निषाद छोटू रवानी साहिल कुमार रंजन विशाल आदि थे।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2021 by Arun Kumar